सुप्रीम कोर्ट में हाथरस भगदड़ मामले पर सुनवाई आज, सत्संग के दौरान 121 लोगों की गई थी जान

सुप्रीम कोर्ट में हाथरस भगदड़ मामले पर सुनवाई आज, सत्संग के दौरान 121 लोगों की गई थी जान

DELHI: उत्तर प्रदेश के हाथरस में पिछले दिनों सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 121 लोगों की जान चली गई थी जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए थे। इस भगदड़ कांड की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी। सुप्रीम कोर्ट में आज उस याचिका पर सुनवाई होगी।


याचिका में बीते दो जुलाई को हुई भगदड़ की घटना की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत जज की निगरानी में पांच सदस्यीय स्पेशल कमेटी बनाने की मांग की गई है। सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड जानकारी के मुताबिक, सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पार्डीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच इस याचिका पर आज सुनवाई करेगा।


अधिवक्ता विशाल तिवारी द्वारा दायर इस याचिका में यूपी सरकार को स्थिति की रिपोर्ट दाखिल करने और लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करने की भी मांग शीर्ष अदालत से की गई है। सुप्रीम कोर्ट से राज्यों को निर्देश देने की अपील की गई है कि वह किसी भी धार्मिक या अन्य आयोजनों में जनता की सुरक्षा के लिए या इस तरह की किसी भी घटना को रोकने के लिए दिशा निर्देश जारी करें।