MUMBAI: महाराष्ट्र में चल रहे सियासी ड्रामे को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ सकता है. आज सुप्रीम कोर्ट यह तय करेगा की महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार का भविष्य क्या होने वाला है. इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में फिर सुबह 10 बजकर 30 मिनट से सुनवाई शुरू होगी.
बता दें कि शनिवार को देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद विपक्षी दल शिवसेना, NCP और कांग्रेस सुप्रिम कोर्ट पहुंच गई, जिसपर रविवार को सुनवाई करते हुए सॉलिसिटर जनरल को निर्देश दिया कि राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा इस्तेमाल किए गए समर्थन पत्रों को अदालत में पेश किया जाए.
जस्टिस एनवी रमना, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली पीठ ने सुनवाई करते हुए सरकार को आज सुबह समर्थन पत्र कोर्ट में प्रस्तुत करने को कहा है.