सुपर ओवर के रोमांच में फिर बाजी टीम इंडिया के हाथ, न्यूजीलैंड को पीटा

सुपर ओवर के रोमांच में फिर बाजी टीम इंडिया के हाथ, न्यूजीलैंड को पीटा

DESK : सुपर ओवर के रोमांच में एक बार फिर बाजी टीम इंडिया के हाथ लगी है। लगातार दूसरे सुपर ओवर मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को धराशायी कर दिया। टीम इंडिया के खिलाड़ियों  ने बता दिया कि अपनी नसों पर काबू करना उन्हें आता है। दिल को बेकाबू कर देने वाले मैच में टीम इंडिया ने इंडिया का दिल जीत लिया। के एल राहुल ने आउट होने से पहले दो गेदों पर छक्के और चौके लगाया।


भारत ने 16 रन बनाकर मैच जीत लिया। पहली गेंद टिम साउदी ने के एल राहुल को डाली जिसपर उन्होनें छक्का जड़ दिया। दूसरी गेंद पर राहुल ने चौंका ठोका। तीसरी गेंद पर राहुल आउट हो गए। चौथी गेंद टिम साउदी ने विराट कोहली को डाली जिसपर 2 रन बने। पांचवीं गेंद विराट कोहली चौका जड़ कर मैच अपने नाम कर लिया।


इससे पहले न्यूजीलैंड ने सुपर ओवर में बनाए 13 रन बनाए। पहली गेंद बुमराह ने टिम सेफर्ट को गेंद डाली इसपर  2 रन बने। दूसरी गेंद पर टिम सेफर्ट ने चौका मारा। तीसरी गेंद पर 2 रन बने। चौथी गेंद पर टिम सेफर्ट आउट हो गए। पांचवीं गेंद बुमराह ने कोलिन मुनरो को डाली गेंद इस पर 4 रन बने। छठी गेंद पर कोलिन मुनरो कोई रन नहीं बना सके।


वहीं  भारत और न्यूजीलैंड के बीच वेलिंग्टन टी-20 मैच एक बार फिर टाई रहा । भारत लगातार दूसरे मैच में कीवियों के खिलाफ सुपर ओवर खेला। इससे पहले तीसरा टी-20 मैच भी टाई हो गया था जिसका फैसला सुपर ओवर में हुआ।


मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 165 रन बनाए और न्यूजीलैंड को जीत के लिए 166 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में न्यूजीलैंड ने भी 165 रन बना दिए। मनीष पांडे ने तीन चौकों की मदद से 36 गेंद में 50 रन बनाए जबकि सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने 26 गेंद में 39 रनों की पारी खेली।


बता दें कि मौजूदा टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया था।  इसके बाद दूसरे टी-20 मैच को भी भारत ने 7 विकेट से जीता और हेमिल्टन में खेले गए तीसरे टी-20 में भारत ने सुपर ओवर में रोमांचक जीत के साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली थी। पांच मैचों की  सीरीज के चौथे मैच में जीत के साथ टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड पर 4-0 की बढ़त बना ली है।