सुपौल: सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता, ग्रामीणों ने जमकर किया हंगामा, एसडीओ का घेराव कर काम को रुकवाया

सुपौल: सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता, ग्रामीणों ने जमकर किया हंगामा, एसडीओ का घेराव कर काम को रुकवाया

SUPAUL: सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता बरते जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा मचाया और एसडीओ का घेराव कर दिया। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य को रुकवा दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि रात में आनन-फानन में सड़क का निर्माण किया गया और सुबह होते ही सड़क उखड़ने लगी। इसी बात से नाराज ग्रामीणों ने इसका विरोध किया और सड़क निर्माण कार्य को रुकवाया।

1,680 KM. सड़क का हो रहा निर्माण 

गौरतलब है कि सुपौल के त्रिवेणीगंज में मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत त्रिवेणीगंज बाज़ार के NH-327E जनता रोड से वंशी चौक होते हुए मेला ग्राउंड तक 68 लाख 18 हज़ार 345 लाख रुपये की लागत से 1.680 किमी की सड़क का निर्माण कार्य जारी है।

ग्रामीणों का गंभीर आरोप 

ग्रामीणों का आरोप है कि देर रात जब सभी ग्रामीण सो रहे थे तभी इस सड़क का निर्माण कर खानापूर्ति की गई। सड़क निर्माण कितना घटिया हो रहा है इसका अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं आज सुबह जैसे ही लोग उठे और सड़क देखने गए तो यह देखने को मिला कि रात में जिस सड़क का निर्माण संवेदक द्वारा किया गया वह सड़क सुबह होते ही उखड़ने लगा। 

आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध जताया

जिसके बाद ग्रामीणों ने इसका विरोध किया और सड़क निर्माण कार्य को रोक दिया। ग्रामीणों ने बताया कि सिर्फ़ नीचे मिट्टी पर पिचिंग कर विभाग की मिलीभगत से संवेदक सड़क निर्माण के नाम पर मोटी कमाई करने में लगे हैं। इधर ग्रामीणों द्वारा घटिया सड़क निर्माण को लेकर हंगामे की भनक जब त्रिवेणीगंज एसडीओ शेख जेड हसन को लगी तो उन्होंने तुरंत ही बीपीआरओ रूपेश कुमार राय को मौके पर भेजा। 

BPRO ने ग्रामीणों के आरोप को सही बताया

मौके पर पहुंचे बीपीआरओ ने बताया कि घटिया सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा कर काम को रुकवा दिया है। उन्होंने बताया कि प्रथमदृष्टया ग्रामीणों का आरोप बिल्कुल सही है हम इसकी रिपोर्ट एसडीओ को सौपेंगे। इतना कह बीपीआरओ वहां से चले गए। 

एसडीओ का घेराव

उसके बाद निर्माण कार्य करा रहे कार्य एजेंसी कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल त्रिवेणीगंज के एसडीओ विकास कुमार हंगामा स्थल पर पहुंचे तो उन्हें ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। इस दौरान ग्रामीणों ने एसडीओ का घेराव कर दिया और सड़क निर्माण कार्य को रुकवा दिया।