Bihar News: बिहार चुनाव से पहले शिवहर में भारी मात्रा में कैश बरामद, वाहन जांच के दौरान 62.80 लाख रुपये जब्त Bihar News: बिहार चुनाव से पहले शिवहर में भारी मात्रा में कैश बरामद, वाहन जांच के दौरान 62.80 लाख रुपये जब्त Bihar News: ट्रेन की एसी बोगी में बेटिकट यात्रा और TTE से रंगबाजी कर बुरी फंसी बिहार की यह महिला शिक्षक, आरपीएफ ने दर्ज किया केस Bihar News: ट्रेन की एसी बोगी में बेटिकट यात्रा और TTE से रंगबाजी कर बुरी फंसी बिहार की यह महिला शिक्षक, आरपीएफ ने दर्ज किया केस बिहार में भीषण सड़क हादसा: ट्रैक्टर और पिकअप वैन की सीधी टक्कर में चार लोगों की मौत, कई घायल Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों का तांडव, उधार में सिगरेट नहीं देने पर दुकानदार को गोलियों से भूना Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों का तांडव, उधार में सिगरेट नहीं देने पर दुकानदार को गोलियों से भूना Bihar News: बिहार में होमगार्ड प्रशिक्षण केन्द्र में डेढ़ दर्जन से अधिक महिला जवानों की तबीयत बिगड़ी, ट्रेनिंग सेंटर में मची अफरातफरी Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन में चुनाव आयोग, व्यापक निगरानी और जांच अभियान में हर दिन मिल रही सफलता Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन में चुनाव आयोग, व्यापक निगरानी और जांच अभियान में हर दिन मिल रही सफलता
1st Bihar Published by: SANT SAROJ Updated Sat, 30 Jan 2021 07:08:30 PM IST
- फ़ोटो
SUPAUL : भवानीपुर गांव में हुए 50 साल के बूढ़े व्यक्ति की हत्या का खुलासा सुपौल पुलिस ने 12 घंटे के भीतर ही कर दिया है. प्रेम-प्रसंग के मामले में इस हत्याकांड को अंजाम देने की बात सामने आ रही है. पुलिस ने इस मामले में मृतक शख्स के बेटे को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने पुलिस के सामने यह क़ुबूल किया है कि उसी ने अवैध संबंध को लेकर अपने पिता की हत्या की है.
मामला सुपौल जिले के पिपरा थाना इलाके की है, जहां भवानीपुर गांव में गुरुवार की रात बदमाशों ने एक किसान की हत्या कर शव को पोखर के किनारे फेंक दिया. अगले ही दिन शुक्रवार की सुबह पोखर किनारे ग्रामीणों ने शव को देखा तो परिजनों की इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने पोखर से शव को बरामद कर लिया. मृतक की पहचान वीरेन्द्र यादव (50) के रूप में की गई.
इस संबंध में स्थानीय पुलिस ने मृतक वीरेंद्र यादव के पुत्र धर्मेन्द्र यादव के लिखित शिकायत पर 13 लोगों के विरुद्ध धारा 302 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया था. इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के महज 12 घंटे में ही पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया. पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि इस कांड के शिकायतकर्ता मृतक के बेटे धर्मेंद्र यादव ने ही अपने पिता के हत्या की साजिश रची थी.
इस बात की पुष्टि होते ही गठित पुलिस छापामारी टीम के द्वारा हत्यारे पुत्र धर्मेंद्र यादव को उनके गाँव ठाड़ी भवानीपुर से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद मृतक के पुत्र ने अपना जुर्म कबूल किया और अपने अन्य दो मित्रों के साथ मिलकर अपने ही पिता की हत्या की रची साजिश और कारणों की सारी कहानी पुलिस को बताया.
आरोपी धर्मेंद्र ने पुलिस को बताया कि किसी पड़ोसी महिला के साथ उसके पिता का अवैध संबंध था. उसी महिला के प्यार में पड़ कर उसका पिता मां के साथ घर में मारपीट करता था. इसी कारण से पिता के कातिल धर्मेंद्र ने पहले अपनी मां और बहन को अपने गांव मुरली पहुंचा दिया औऱ फिर अपने दो मित्रों के साथ पहले पिता को शराब पिलाया और मित्र के बाइक पर बैठाकर तालाब किनारे ले जाकर हत्या कर फेंक दिया.
पिता की हत्या करने के बाद आरोपी धर्मेंद्र ने खुद ही थाने जाकर अपने गोतिया के 13 सदस्यों के ऊपर जमीन विवाद को लेकर कांड दर्ज करा दिया. पुलिस को अनुसंधान के दौरान आरोपी हत्यारा पुत्र धर्मेंद्र के अजीबोगरीब व्यवहार पर शक हुआ. जिसके बाद पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ किया तो कलयुगी हत्यारा पुत्र ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए पूरी कहानी बता दिया. बहरहाल पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी हत्यारा पुत्र धर्मेंद्र की निशानदेही पर हत्या में शामिल एक साथी को जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र निवासी राम शंकर यादव को भी गिरफ्तार कर लिया और गिरफ्तार हत्यारे पुत्र के एक अन्य साथी फरार हैं. हालांकि पुलिस ने हत्यारे पुत्र के फरार चल रहे एक अन्य साथी की जल्द गिरफ्तारी का भी दावा किया है.