SUPAUL : सुपौल से बड़ी खबर आ रही है। उप मुखिया पति की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है।उप मुखिया पति काी सिर कटी लाश मिली है। सुपौल के प्रतापगंज में लगातार हो रही हत्या से दहशत का माहौल है।
जिले के प्रतापगंज का परमानंदपुर गांव हत्या से दहल गया है। परमानंदपुर गांव की उप मुखिया के पति शंकर सिंह की हत्या कर दी गयी है। अपराधियों ने निर्मम तरीके से हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। शंकर सिंह की हत्या धारदार हथियार से कर दी गयी।जिनकी लाश करजाइन थाना इलाके के शिवनगर पलार पर मिली। जैसे ही उपमुखिया पति के लाश मिलने की जानकारी लोगों को मिली आस पास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
मौके पर पहुंची करजाइन थाना और प्रतापगंज थाने की पुलिस जांच में जुट गई है और लाश से गायब सिर की तलाश की जा रही है।मामले की गंभीरता को देखते हुए वीरपुर डीएसपी रामानंद कौशल भी घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी है।
बताया गया कि मृतक रात को ग्यारह बजे तक घर पर देखा गया था।लेकिन सुबह जब घर वालो ने उन्हें घर में नहीं पाया तो छानबीन शुरू कर दी। लेकिन इसी बीच घर से दो किलोमीटर दूर एक मूंग के खेत मे सिर कटा धड़ मिला।
बता दें कि पिछले एक महीने में प्रतापगंज थाना क्षेत्र में पांच हत्या हुई है जिससे लोग दहशत में है। फिलहाल गायब सिर की तलाश पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है।इधर एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस वैज्ञानिक अनुसंधान कर रही है।जल्द ही इस कांड का भी उद्भेदन किया जाएगा।