शराब पीकर थानेदार से मिलने थाना पहुंचा शराबी, कहा- मुझे कोई नहीं कर सकता गिरफ्तार, क्योंकि मैं हूं बनारसी रिक्शावाला

शराब पीकर थानेदार से मिलने थाना पहुंचा शराबी, कहा- मुझे कोई नहीं कर सकता गिरफ्तार, क्योंकि मैं हूं बनारसी रिक्शावाला

SUPAUL: शराब पीकर एक शराबी थाने के थानेदार से ही मिलने थाना पहुंच गया. वह थाने के गेट पर खड़ा होकर पुलिसकर्मियों को हाथ हिलाते हुए हैलो, हैलो बोलता रहा. वह थाने के गेट पर घंटों हंगामा करता रहा. वह खुलेआम थाने के सामने ही लोगों से कहता रहा कि मैंने शराब पी है. कोई मुझे गिरफ्तार नहीं कर सकता है. क्योंकि थानेदार और एसपी अपने हैं और मेरा नाम है बनारसी रिक्शेवाला. यह मामला सुपौल जिले के भारत नेपाल बॉर्डर से सटा वीरपुर थाने का है.



मुझे नहीं लगता डर

खुलेआम शराबी शराब का पीकर तमाम अधिकारियों की पोल पट्टी खोलता रहा. वीरपुर थाना के मुख्य द्वार के सामने शराबी शराब के नशे में पहले गाना गाता रहा और कहा कि इनको वीरपुर पुलिस और बॉर्डर पर तैनात SSB का थोड़ा सा भी डर  नहीं लगता है. इनका कहना है कि दोनों अपना आदमी है. मुझे डर नहीं लगता है और मुझे ना ही एक्साइज से डर लगता है.


थाने के सामने वह घंटों हंगामा करता रहा. वह लोगों को देख गाना गाता रहा. लेकिन पुलिस ने उसको गिरफ्तार तक नहीं किया. शराबी थाने के सामने से चुनौती देते हुए पुलिस को निकल गया. फिर भी पुलिसकर्मी अपना कुर्सी नहीं छोड़े.