1st Bihar Published by: SANT SAROJ Updated Wed, 17 Mar 2021 03:43:22 PM IST
- फ़ोटो
SUPAUL : सुपौल में एक प्राइवेट क्लीनिक के कंपाउंडर की फंदे से लटकर संदिग्ध हालत में मौत हो गई. वहीं मृतक के परिजनों ने हत्या कर शव को फंदे पर लटकाने का आरोप लगया है. घटना सुपौल सदर थाना इलाके के सदर बाजार की है.
जहां सदर बाजार के भेलाही रोड स्थित मां देवता हड्डी हॉस्पिटल में क्लिनिक के कंपाउंडर की फंदे से लटककर संदेहास्पद हालत में मौत हौ गई. मृतक की पहचान पिपरा थाना क्षेत्र के जोलाहनियां के रहने वाले संजय मंडल के रुप में की गई है.
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि संजय मंडल कई साल से मां देवता हड्डी हॉस्पिटल में कार्य करता था. घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल के संचालक डॉक्टर जितेंद्र कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की.
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वहीं मृतक के भाई ने बताया कि उसकी हत्या कर लाश को फंदे से लटका दिया गया है. हालांकि पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी नहीं कह रही है.