सुपौल में पेट्रोल पंप कर्मी से लूट, 3 अपराधियों ने 6 लाख की रकम लूटी

सुपौल में पेट्रोल पंप कर्मी से लूट, 3 अपराधियों ने 6 लाख की रकम लूटी

SUPAUL : इस वक्त की ताजा खबर सुपौल जिले से आ रही है. जहां बेखौफ अपराधियों ने पेट्रोल पंप के कर्मी से 6 लाख की रकम लूट ली है. घटना निर्मली इलाके की है. जहां बैंक में पैसा जमा करा रहे पेट्रोल पंप के कर्मी को निशाना बनाया है.


घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक अंसारी ब्रदर्स के पेट्रोल पंप की रकम अपराधियों ने लूटी है. लूट की वारदात को तीन अपराधियों ने अंजाम दिया है. पेट्रोल पंप से महज 300 मीटर की दूरी पर अपराधियों ने अंसारी ब्रदर्स के मुंशी को निशाना बनाया है.


घटना की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस इस मामले की छनबिन में जुटी हुई है.