1st Bihar Published by: Updated Sat, 13 Mar 2021 08:15:37 AM IST
- फ़ोटो
SUPAUL : इस वक्त की बड़ी खबर सुपौल से आ रही है, जहां एक ही परिवार के पांच लोगों ने सुसाइड कर लिया है. तीन बच्चों और दंपत्ति का शव एक ही कमरे में फंदे से लटकता हुआ मिली हैं.
पूरा मामला राघोपुर थाना इलाके के गद्दी वार्ड नंबर चार की है. जहां एक ही परिवार के पांच लोगों की लाश मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. मरने वालों में पति-पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है.
घटना शुक्रवार की देर रात की बताई जा रही है. आसपास के लोगों ने बताया कि शुक्रवार की रात घर से बदबू आने पर जब परिवार ने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो आसपास के लोगों और परिवार के अन्य लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कमरे का दरवाजा तोड़ा तो देखा कि पांचों लोगों का शव फंदे से लटका हुआ है. पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है और फोरेंसिंक टीम का इंतजार किया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक घटना खुदकुशी है या कुछ और ये जांच और फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
वहीं घटना के बारे में आसपास के लोगों ने बताया कि पिछले शनिवार को पूरा परिवार देखा गया था. इसके बाद से कोई बी सदस्य कमरे से बाहर नहीं निकला था.