SUPAUL : दुनिया भर में लोग कोरोनावायरस के कहर से परेशान हैं. लाखों लोगों की जान कोरोना जैसी महामारी ने ले ली है. लेकिन आपदा की इस घड़ी में भी लोग भैंस को लेकर भिड़ जा रहे हैं. खबर सुपौल जिले से है जहां भैंस को लेकर हुए विवाद में मारपीट हो गई और 10 लोग घायल हो गए.
घटना के बारे में बतायाजा रहा है कि त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के नरहा वार्ड 11 में भैंस चराने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. ग्रामीणों ने बताया कि एक पक्ष दो तीन लोगों के साथ मिलकर खेत में भैंस चरा रहे थे कि उसी समय मवेशी पटुआ के खेत में चला गया. जिसका विरोध खेत मालिक करने लगे और देखते-देखते यह विरोध लड़ाई झगड़े में तब्दील हो गया. जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे से मारपीट शुरू हो गई. जिसमें एक महिला सहित दस लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
सूचना मिलते हीं मौके पर पहुंची त्रिवेणीगंज पुलिस ने सभी घायलों को त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. घायलों में दो की हालत नाजुक बताई जा रही है. जिसे डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया है.बाकी आठ घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज में चल रहा है.