SUPAUL: देश में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए तरह तरह के कदम उठाये जा रहे हैं. देश भर में स्कूलों और कोचिंग संक्रमण के खतरे के कारण बंद कर दिया गया. लेकिन बिहार के सुपौल में निजी स्कूल संचालक सरकार के इन नियमों की धज्जियां उड़ा रहे है.
पिपरा त्रिवेणीगंज सीमा पर स्थित पिपरा प्रखंड के दुबियाही पंचायत के वार्ड संख्या 19 से जुड़ा है. जहां संचालित निजी स्कूल खुर्शीद पब्लिक एकेडमी सरकार के सभी आदेशों को दरकिनार कर अपने स्कूल का संचालन नियमित रूप से कर रहे हैं. इतना ही नहीं इस दौरान न तो स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे मास्क पहनते हैं और न हीं सोशल डिस्टेंस अपनाते हैं.
इसके डायरेक्टर सरकार के सभी नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हैं इन्हें कोविड 19 के संक्रमण का जरा भी डर नहीं है. ये अपने साथ साथ मासूम छात्र छात्राओं की ज़िंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं. तो दूसरी ओर इन कारनामों से प्रशासन पूरी तरह अनभिज्ञ है. वही गांव में भी कोरोना को हल्के में लेकर अपने बच्चों को स्कूल जाने का आदेश दे रहे है. हालांकि जब इस बाबत सुपौल के जिला शिक्षा पदाधिकारी से सवाल पूछा तो उन्होंने कहां इसकी जांच करा कर कड़ी से कड़ी करवाई की जाएगी.