सुपौल में एक युवक को धारदार हथियार से रेता, छानबीन में जुटी पुलिस

सुपौल में एक युवक को धारदार हथियार से रेता, छानबीन में जुटी पुलिस

SUPAUL : बिहार में बढ़ती आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है सुपौल से जहां आपसी विवाद में बदमाशों ने एक युवक को धारदार हथियार से रेत दिया. दो पक्षों में आपसी विवाद के बाद बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. 


वारदात सुपौल जिले के सदर थाना इलाके के बकोर गांव की है. जहां आपसी विवाद में बदमाशों ने एक युवक को धारदार हथियार से रेत दिया. दो पक्षों में आपसी विवाद के बाद बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया. मिली जानकारी के मुताबिक जख्मी युवक की पहचान बिसुन देव यादव के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि बकोर गांव के रहने वाले छोटू पासी के साथ बिसुनदेव यादव के पास पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था. 


छोटू पासी के ऊपर धारदार हथियार से हमला करने का आरोप लगा है. बिसुन देव यादव गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है. उसे बेतहर इलाज के लिए डॉक्टरों ने दरभंगा रेफर किया है. सुपौल सदर अस्पताल के डॉक्टर चंदन कुमार ने बताया कि डीएमसीएच रेफर किया गया है. वहीं दूसरी ओर थानाध्यक्ष का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है.