सुपौल में दुकानदार हुए एकजुट तो बैकफुट पर आए बंद समर्थक, कर दिया एलान नहीं बंद करेंगे रोज-रोज दुकान

सुपौल में दुकानदार हुए एकजुट तो बैकफुट पर आए बंद समर्थक, कर दिया एलान नहीं बंद करेंगे रोज-रोज दुकान

SUPAUL : रोज-रोज की बंदी से आजिज आ चुके दुकानदारों ने आज एकजुट होकर बंद समर्थकों के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया। जबरन दुकान बंद करवा रहे समर्थकों ने दुकानदारों का विरोध देख बैकफुट पर ही आना बेहतर समझा।दुकानदारों ने बंद समर्थकों के सामने ही एलान कर दिया कि रोज-रोज बंद के नाम पर हम दुकान नहीं बंद करेंगे।


सुपौल के रेलवे स्टेशन-महावीर चौक मार्ग में  बंद के दौरान बंद समर्थकों और दुकानदारों के बीच जमकर झड़प हुई। छोटे-छोटे फुटपाथी दुकानदारों पर रौब दिखा रहे बंद समर्थकों के खिलाफ यहां दुकानदार एकजुट हो गये और दुकान नहीं बंद करने का एलान कर दिया। बंद कार्यकर्ता फिर जबरदस्ती पर उतर आए इस दौरान उन्होनें दुकानदारों और वहां मौजूद महिला तक से बदसलूकी की। 


लेकिन जब दुकानदारों के तेवर देख बंद समर्थकों ने वहां से निकलना ही बेहतर समझा। दुकानदारों की एकजुटता के बाद बंद समर्थक बंद करवाना छोड़ आगे की ओर बढ़ गए। बता दें कि सुपौल में एनआरसी, सीएए और  एनपीआर के विरोध में बहुजन क्रांति मोर्चा के आह्वान पर जाप सहित विभिन्न विपक्षी दलों के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और जबरन दुकानों को बंद करवाया ।