SUPAUL : बिहार में अपराधियों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है सुपौल से जहां अपराधियों ने एक बिजनेसमैन को अपना निशाना बनाया है. अपराधी हथियार के बल पर 1.5 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात सुपौल जिले के सदर थाना हरदी इलाके की है. जहां अपराधियों ने एक बिजनेसमैन को अपना निशाना बनाया है. अपराधी हथियार के दम पर 1.5 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. मिली जानकारी के मुताबिक बिजनेसमैन मधेपुरा से सुपौल आ रहा था. इस दौरान अपराधियों ने उसे अपना निशाना बनाया. बताया जा रहा है कि बिजनेसमैन को पिस्टल भिड़ाकर अपराधी उससे रुपये से भरा बैग लूटकर फरार हो गए.
बिजनेसमैन ने फ़ौरन इसकी सूचना स्थानीय पुलिस थाने को दी. वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस ने बताया कि बिजनेसमैन के मुताबिक डेढ़ लाख रुपये की लूट हुई है.