एसडीओ और उनकी पत्नी हुई कोरोना पॉजिटिव, कई स्टाफ ने डर से घर के बाहर बिताई रात

एसडीओ और उनकी पत्नी हुई कोरोना पॉजिटिव, कई स्टाफ ने डर से घर के बाहर बिताई रात

SUPAUL: सुपौल में कोरोना का कहर जारी हैं. ऐसे में कई अधिकारी भी कोरोना के चपेट में आ गए हैं. जिसके बाद जिले में हड़कंप मच गया है. सदर एसडीओ और उनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव निकली हैं. लेकिन उसके बाद भी ऑफिस में काम करने वाले स्टाफ का टेस्ट नहीं कराया गया है. जिससे डरे हुए हैं.

घर के बाहर बिताई रात

एसडीओ ऑफिस में काम करने वाले स्टाफ के बीच डर इस कदर है कि वह अपने घर भी नहीं जा पा रहे हैं. वह किसी तरह से घरों के बाहर ही रात काट रहे हैं. उनको डर है कि घर गए तो परिवार में संक्रमण हो जाएगा.

सदर एसडीओ कयूम अंसारी और उनकी पत्नि समेत एक गार्ड भी पॉजिटिव आया है लेकिन एसडीओ कार्यालय में ना तो सैनिटाइज कराया गया और न बाकी स्टाफ का कोरोना सैंपल लिया गया है. सभी ने प्रशासन से गुजारिश की है कि उनका टेस्ट कराया जाए. अगर टेस्ट में लापरवाही हुई तो संक्रमण स्टाफ से भी बढ़ सकता है. बता दें कि बिहार में कोरोना का कहर जारी है. आज फिर 1742 कोरोना के नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही सूबे में कोरोना मरीजों की संख्या कुल 23300 हो गई है.