1st Bihar Published by: SANT SAROJ Updated Thu, 29 Apr 2021 08:38:06 AM IST
- फ़ोटो
SUPAUL: कोरोना की दूसरी लहर ने त्राहिमाम मचा रखा है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या रोजाना बढ़ रही है। सुपौल में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। पिछले चौबीस घंटे में जिले में कोरोना के 427 नए मरीज मिले है। वही कोरोना से दो लोगों की मौत हो गयी है। मरने वालों में एक निर्मली प्रखंड का तो दूसरा सुपौल प्रखंड का रहने वाला था। इन दोनों मौत के साथ सुपौल जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब तक 24 हो गई है। स्थिति ऐसी है कि थोड़ी सी छिंक और खांसी आने पर लोग जांच केंद्र की ओर दौड़ रहे हैं। ऐसे में जांच केंद्रों पर जांच करवाने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। इधर कुछ लोग अब भी कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। यही कारण है कि पिछले चौबीस घंटे में सुपौल में 427 कोरोना के नए मरीज मिले हैं।
इसके अलावा 132 मरीज सुपौल प्रखंड के,19 सरायगढ-भपटियाही प्रखंड के, 10 निर्मली प्रखंड के, 15 मरौना प्रखंड के, 9 किसनपुर प्रखंड के, 45 पिपरा प्रखंड के, 32 त्रिवेणीगंज प्रखंड के, 22 बसंतपुर प्रखंड के, 31 छातापुर प्रखंड के, 28 प्रतापगंज प्रखंड के, 78 राघोपुर प्रखंड के हैं। पिछले साल से अब तक 5लाख 89 हजार 8 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया जिसमें से 8 हजार 419 लोग कोरोना पोजेटिव पाए गए। इसमें से 6 हजार 39 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। वहीं 4 हजार 507 का जांच रिपोर्ट आना बांकी है।