SUPAUL : जिले में हुई एक भीषण सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई है. पटना से आ रही एक बस ने दो युवकों को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. इस घटना की खबर मिलतेही मृतकों के घर में कोहराम मच गया है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. उधर नाराज लोगों ने सड़क जाम कर दिया है. स्थानीय पुलिस उन्हें समझाने की कोशिश में जुटी हुई है.
घटना सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज की है. जहां जदिया मार्ग पर पटना से लौट रही राज रथ ट्रेवल्स ने दो युवकों को टक्कर मार दी. जिसमें दोनों युवकों की घटनास्थल पर मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर तमकुल्हा के पास सड़क जाम कर दिया है और डीएम और एसपी को बुलाने की मांग कर रहे हैं.
दरअसल पटना से लौट रही राज रथ ट्रेवल जदिया की ओर जा रही थी. बाइक सवार दोनो युवक जो आपस में चचेरा भाई है. अररिया जिले के कौशकापुर गांव का निवासी है, जो सुपौल के त्रिवेणीगंज के मढिया गांव अपनी बहन के यहां जा रहा था. इस दौरान तमकुल्हा गांव के पास बस से सीधी टक्कर हो गई.
इसमें दोनों की घटनास्थल पर मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है और शव को पोस्टमार्टम करवाने की कवायद शुरू कर दी है. हालांकि स्थानीय लोग अभी गुस्से में हैं, जिसकी वजह से पुलिस को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.