SUPAUL : इस वक्त की बड़ी खबर सुपौल से आ रही है, जहां अपराधियों ने रिटाडर्ड दारोगा को गोली मार दी है. गंभीर रुप से घायल दारोगा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
घटना जिले के पीपरा के बेलही गांव की है, जहां गुरुवार की देर रात रिटायर्ड दारोगा समोल कांत झा के घर चोर चोरी करने पहुंचे. तभी रिटायर्ड दारोगा जाग गए और उन्होंने विरोध कर दिया.
जिसके बाद चोरों ने रिटायर्ड दारोगा को गोली मार दी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है. वहीं इस तरह के वारदात के बादे से इलाके में हड़कंप मच गया है.