1st Bihar Published by: SANT SAROJ Updated Wed, 07 Apr 2021 07:48:35 AM IST
- फ़ोटो
SUPAUL : सुपौल में अपराधियों का तांडव जारी है. अपराधी हर दिन पुलिस को चैलेंज करते हुए वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के बहादुर चौक के पास पुरनदहा की है.
जहां अपराधियों ने ओवरटेक कर थाना क्षेत्र के गोनहा वार्ड नम्बर पांच निवासी किराना व्यवसायी प्रभाष साह गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. गोली कारोबारी के पीठ में लगी है.
गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सुपौल सदर अस्पताल रेफर कर दिया है.
घायल कारोबारी ने बताया कि वह अपनी त्रिवेणीगंज बाज़ार के बस स्टैंड के समीप तहसील कचहरी वाली रास्ते सड़क से हर दिन दुकान जाया करताे हैं. मंगलवार की शाम आठ बजे दुकान को बंद कर बाइक से अपने घर जा रहा थे, तभी रास्ते में ही दो अपराधियों ने उन्हें ओवरटेक कर फायरिंग कर दी. गोली मेरी पीठ में लगी औऱ मैं जख्मी हो कर वहीं गिर पड़ा. गोली आवाज़ सुनकर पास भोज खा रहे लोग पहुंच गए, जिन्हें देखते ही अपराधी भाग खड़े हुए. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.