सुपौल में अपराधियों का तांडव, लूटपाट का विरोध करने पर 2 युवकों को मारी गोली

सुपौल में अपराधियों का तांडव, लूटपाट का विरोध करने पर 2 युवकों को मारी गोली

SUPAUL : बिहार के सुपौल जिले से इस वक़्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां हथियारबंद अपराधियों ने लूटपाट का विरोध करने पर दो युवकों को गोली मार दी. गोलीबारी की वजह से दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिन्हें इलाज के लिए प्राइवेट क्लिनिक में भर्ती करा दिया है. पुलिस को मामले की जानकारी दी गई जिसके बाद जांच की जा रही है. 


घटना त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के श्यामनगर-त्रिवेणीगंज रोड में पकड़ी पुल के पास की है. घायलों में घीबहा का गोविंद पाठक औऱ मानगंज पूरब का अमृत आंनद यादव शामिल है. उधर, सूचना पर त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष संदीप सिंह जख्मी से पूछताछ के बाद लुटेरों का पता लगाने में जुट गए हैं. 


बताया जा रहा है कि अमृत अपने जीजा के दाह संस्कार में शामिल होने अपने दोस्त गोविंद के साथ रामपुर गए थे. वहां से बाइक से घर के लिए निकले. लेकिन रास्ते मे पकड़ी पुल के पास दो बाइक सवार पांच अपराधियों ने घेर लिया. दो बदमाश पिस्तौल सटाकर बाइक ले लिया. इसके बाद मोबाइल मांगा. मना करने पर दोनों को गोली मार जख्मी कर दिया और फरार हो गए.