सुपौल में अपराधियों का तांडव, बिजनेसमैन को गोली मारकर लुटे लाखों रुपये

सुपौल में अपराधियों का तांडव, बिजनेसमैन को गोली मारकर लुटे लाखों रुपये

SUPAUL : सुपौल जिले से इस वक़्त की ताजा खबर सामने आ रही है जहां सुबह-सवेरे बेख़ौफ़ अपराधियों ने मवेशी व्यवसाई को गोली मारकर डेढ़ लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना पिपरा थाना क्षेत्र के कटैया महादेव मंदिर के पास की बताई जा रही है. 


जानकारी के अनुसार, दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल स्थानीय लोगों की सहायता से घायल मवेशी व्यवसाई को इलाज के लिए PHC में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए सुपौल सदर अस्पताल भेज दिया है. 


मामले की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.