SUPAUL: लॉकडाउन में एक महादलित परिवार पेट की आग बुझाने के लिए अनाज जुटाने के लिए निकला था. घर में दो छोटी बच्चियां थी. इस दौरान घर में आग लग गई और दो बच्चियों की झुलसकर मौत हो गई. यह घटना सदर थाना क्षेत्र के निर्मली वार्ड एक की है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि उपेंद्र ऋषिदेव रोज की तरह अपने घर से मजदूरी करने के लिए निकल गए. इस दौरान उनकी पत्नी बगल में ही काम कर रही थी कि अचानक फुस के बने घर में आग लग गयी. जिसमें घर में खेल रही एक डेढ़ साल और एक 3 साल की उनकी बेटी उसी आग में जल गई. जिससे दोनों की मौत हो गयी. जबतक आसपड़ोस के लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने पूरे घर जो जला कर राख कर डाला.
लॉकडाउन के कारण इस परिवार को भोजन के लाले पड़े है तो दूसरी और ईश्वर उनके ऊपर दुखों का पहाड़ तोड़ दिया है. घटना के बाद पुलिस ने कोसी तटबंध के भीतर बसे घुरण निर्मली गांव से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके बारे में उपेंद्र ऋषिदेव ने कहा कि पेट के खातिर मजदूरी करने गया और भगवान ने भविष्य ही छीन डाला.