सुपौल में 45 लाख रुपये की लूट, अपराधियों ने सुरक्षा गार्ड को मारी गोली

सुपौल में 45 लाख रुपये की लूट, अपराधियों ने सुरक्षा गार्ड को मारी गोली

SUPAUL : इस वक़्त की बड़ी खबर सुपौल जिले से सामने आ रही है जहां हथियारबंद अपराधियों ने कैश वैन से 45 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है. इतना ही नहीं अपराधियों ने कैश की सुरक्षा में तैनात गार्ड को गोली मारकर घायल भी कर दिया है. घटना जदिया थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. 


घटना के बारे में बताया जा रहा है कि तीन की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने कैश वैन को लूटने की कोशिश की. जब सुरक्षा गार्ड ने उन्हें रोकना चाहा तो उन्होंने उसे भी गोली मारकर घायल कर दिया और रुपये लेकर मौके से भाग निकले. 


गंभीर स्थिति में गार्ड को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है. इधर मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है. आसपास लगे CCTV कैमरे को खंगाला जा रहा है.