सुपौल : अब नहीं लगाना होगा पटना और दरभंगा का चक्कर, डाकघर में शुरू हुई पासपोर्ट सेवा

सुपौल : अब नहीं लगाना होगा पटना और दरभंगा का चक्कर, डाकघर में शुरू हुई पासपोर्ट सेवा

SUPAUL : बिहार के सुपौल जिला निवासियों को अब अपना पासपोर्ट बनवाने के लिए राजधानी पटना या फिर दरभंगा का चक्कर नहीं लगाना होगा। क्यूंकि, अब  सुपौल के डाकघर में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोला गया है। इस पासपोर्ट सेवा केंद्र को पहले दिन से ऑनलाइन कर दिया गया है। इसके साथ ही यह बिहार का पहला ऐसा केंद्र है, जिसे पहले दिन से ही ऑनलाइन कर दिया गया है। अब सुपौल जिलावासी यहां से ही पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 


दरअसल, केंद्रीय विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री राजकुमार सिंह ने सुपौल के डाकघर में पासपोर्ट ऑफिस का उद्घाटन किया। इसका आयोजन स्थानीय गांधी मैदान में हुआ। उन्होंने रिमोट कंट्रोल से डाकघर पासपोर्ट केंद्र का उद्घाटन किया गया। इसके साथ ही आर के सिंह ने मंत्री बिजेंद्र यादव की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि आज यहां पासपोर्ट कार्यालय खुला है।  यह यहां के लोगों के लिए बड़ी चीज है। 


बता दें कि, यह पासपोर्ट सेवा केंद्र देश का  429वां एवं बिहार का 35वां डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र होगा। सुपौल का डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र बिहार का पहला ऐसा केंद्र है जो पहले दिन से ऑनलाइन है। वहीं, इस दौरान पासपोर्ट सेवा प्रोजेक्ट, विदेश मंत्रालय भारत सरकार के निदेशक ले. कर्नल अशोक कुमार सिंह एवं क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी पटना ताविशी बहल पांडेय ने कहा कि विदेश मंत्रालय के पासपोर्ट ऑफिस से डाकघर के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहे. सुपौल का डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र पहला केंद्र है जो पहले दिन से ऑनलाइन है।