DESK: देओल फैमिली की तीसरी पीढ़ी अब सिनेमा के पर्दे पर चमक बिखेरने के लिए तैयार है.अभिनेता सनी देओल के बेटे करण देओल की फिल्म पल-पल दिल के पास का ट्रेलर को लॉन्च हो गया है. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर करण देओल और अपने पोते का सपोर्ट करने के खुद धर्मेंद्र पहुंचे.
कारण देओल और एक्ट्रेस सहर बाम्बा फिल्म पल-पल दिल के पास से बॉलीवुड में एंट्री कर रहे है . इस फिल्म को खुद सनी देओल ने डायरेक्ट किया है.वही इस फ़िल्म को लेकर धर्मेन्द्र का कहना है की ये कारण की पहली फिल्म है और इसको लेकर काफी एक्ससाइटेड हूं.
आपको बता दे की फिल्म के ट्रेलर रिलीज़ के दौरान सनी वहा मौजूद नहीं थे क्यूंकि सनी देओल को बटाला फैक्ट्री ब्लास्ट पीड़ितों से मिलने के लिए गुरदारपुर रवना होना पड़ा. लेकिन सनी कारण को ट्वीट कर फिल्म के ट्रेलर रिलीज़ होने की बधाई दिए है.
https://twitter.com/iamsunnydeol/status/1169507594072776705