Sunny Leone के प्रोग्राम से पहले शक्तिशाली धमाका, इंफाल में फैशन शो करने वाली थी अभिनेत्री

Sunny Leone के प्रोग्राम से पहले शक्तिशाली धमाका, इंफाल में फैशन शो करने वाली थी अभिनेत्री

DESK : बॉलीवुड के गलियारों से एक बेहद ही चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। इंडस्ट्री की बोल्ड एक्ट्रेस में शुमार सनी लियोनी के एक फैशन शो के वेन्यू के पास विस्फोट हुआ है। यह विस्फोट काफी शक्तिशाली था। इस धमाके की जानकारी शो के एक अधिकारी ने साझा की है, हालांकि इसमें किसी के भी क्षतिग्रस्त होने की कोई खबर नहीं आई है।


दरअसल, मणिपुर के इंफाल में शनिवार को एक फैशन शो कार्यक्रम वेन्यू के पास एक शक्तिशाली विस्फोट हुआ, जिसमें अभिनेत्री सनी लियोन शामिल होने वाली हैं। हालांकि, मणिपुर की राजधानी के हट्टा कांगजीबंग इलाके में हुई इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।  हालांकि, मणिपुर की राजधानी के हट्टा कांगजीबंग इलाके में हुई इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।


 यह धमाका कार्यक्रम स्थल से महज 100 मीटर की दूरी पर शनिवार सुबह साढ़े छह बजे के करीब हुआ है। बताया जा रहा है कि, 'फैशन शो वेन्यू पर विस्फोटक उपकरण से विस्फोट हुआ।अधिकारी ने बताया है कि, 'यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि विस्फोट इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस यानी ग्रेनेड के कारण हुआ था या फिर इसके पीछे कोई और कारण है। अभी तक किसी उग्रवादी संगठन ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है।'


वहीं, इस घटना को लेकर इंफाल पूर्व के एसपी महारबम प्रदीप सिंह नेकहा कि, 'किसी के घायल होने की कोई रिपोर्ट नहीं है। हमें संदेह है कि यह चीनी ग्रेनेड जैसा विस्फोटक उपकरण है।