PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को सूखाग्रस्त 11 जिलों के प्रभावितों के बीच करेंगे सहायता राशि का वितरण करेंगे। मुख्यमंत्री के तरफ से राज्य के 11 सूखाग्रस्त जिलों के 96 प्रखंडों के 937 पंचायतों के 7841 राजस्व ग्राम और इसके अंतर्गत आने वाले सभी गांवों, टोलों और बसावटों के सभी प्रभावित परिवारों को 3500 रुपये प्रति परिवार के दर से विशेष सहायता दी जाएगी। इसको लेकर मुख्यमंत्री आवास के संकल्प में कार्यक्रम तय किया गया है।
आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, वित्त, वाणिज्य कर और संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत और आपदा प्रबंधन मंत्री शाहनवाज आलम भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि, पिछली कैबिनेट बैठक में यह तह कर लिया गया था कि बिहार सरकार राज्य के सूखाग्रस्त जिलों के प्रभावित परिवारों को मदद देने के लिए विशेष सहायता राशि प्रदान करेगी। जिसके बाद अब आज यह राशि सीधा मुख्यमंत्री आवास से प्रभावित परिवारों के अकाउंट में भेजी जाएगी।
गौरतलब हो कि, बिहार सरकार ने जिन जिलों को सूखाग्रस्त घोषित किया है, उनमें गया, औरंगाबाद, नवादा, जहानाबाद, नालंदा, मुंगेर, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, भागलपुर और बांका शामिल हैं। इन्हीं 11 सूखाग्रस्त जिलों के 96 प्रखंडों के 937 पंचायतों के 7841 प्रभावित परिवारों को 3500 रुपये प्रति परिवार के दर से विशेष सहायता दी जाएग। यह सहायता राशि 3500 रुपये प्रति परिवार होगी।