RANCHI : झारखंड के नये सीएम हेमंत सोरेन का मानवीय चेहरा तब नजर जब एक सूखा भात खाते एक बच्चे की तस्वीर देख वे विचलित हो उठे। उन्होनें उपायुक्त से तुरंत इस बच्चे की सुरक्षा, शिक्षा एवं समुचित पोषण की व्यवस्था कर जानकारी देने को कहा है।
सूखा भात खा रहे बच्चे की तस्वीर सोशल मीडिया के जरिए सीएम हेमंत सोरेन तक पहुंची तो वे इस पर बिना एक्शन लिए नहीं रह सके। सीएम ने अपने ऑफिशियल एकाउंट से ट्वीट कर चाईबासा के डीसी को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। दरअसल वायरल तस्वीर में दिख रहे बच्चे की माता-पिता की दो दिन पहले ही हत्या हो चुकी है। हमले में यह खुद, एक भाई और बड़ी बहन घायल हो गए थे। इन अनाथ बच्चों का चाइल्ड लाइन की देख-रेख में चाईबासा के सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। रविवार को अन्य मरीजों के साथ ही इस बच्चे को भी खाने में सिर्फ भात मिला, न सब्जी और न दाल। चाइल्ड लाइन की सदस्य सुनीता करूवा ने आपत्ति की तो आधे घंटे बाद दाल-सब्जी दी गई। लेकिन तबतक यह भूखा बच्चा सूखा भात खा चुका था।
बता दें कि झारखंड के सिमडेगा में 2017 में संतोषी कुमारी की मौत भूख से हो गई थी। 11 साल की संतोषी को 8 दिन से खाना नहीं मिला था। भात-भात करते उसकी जान चली गई थी। इस खबर ने देशभर को झकझोर कर रख दिया था।