PATNA : बिहार में इन दिनों सुधाकर सिंह द्वारा मुख्यमंत्री कुमार को लेकर दिए गए बयानों की चर्चा सबसे अहम मुद्दा बनी हुई है। जहां बैठे - बिठाए विरोधी दलों को सरकार पर हमलावर होने का मौका मिल गया है, तो वहीं दूसरी तरफ इस पुरे मामले में अभी भी कुछ बोलने से जदयू के नेता कतरा रहे है। इस बात का एक और उद्दाहरण मंगलवार को पार्टी के संसदीय दल नेता उपेंद्र कुशवाहा के बयानों में भी देखने को मिला।
दरअसल, कैमूर में जब पत्रकारों द्वारा उपेंद्र कुशवाहा से यह सवाल किया गया कि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और आपके सहयोगी दल ने नेता सुधाकर सिंह द्वारा सीएम नीतीश पर लगातार कई तरह के आरोप लगाए जा रहे है, इसके बाबजूद आपके तरफ से कोई भी कुछ नहीं बोल रहा है, ऐसा क्यों? जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि यह अलग पार्टी का मामला है। इसके आगे कुशवाहा ने कहा कि उस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के हस्ताक्षर से एक पत्र जारी हुआ था, जिसमें कहा गया था कि पार्टी को लेकर सिर्फ नेता तेजस्वी यादव ही बयान देंगे किसी के कुछ भी बयान देने पर रोक लगा रखी है, फिर भी वह ऐसा बयान दे रहे हैं तो तेजस्वी समझेंगे क्या करना है। उपेंद्र कुशवाहा बोले वैसे सुधाकर सिंह ने क्या कहा है, मैंने नहीं सुना है।
बता दें कि, इससे पहले पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने कहा था कि नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनने की बेचैनी है। प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे तो उनकी आत्मा असंतुष्ट रह जाएगी। उनके लिए प्रधानमंत्री की कुर्सी स्वर्ग जाने का रास्ता है, पीएम बनेंगे तो उन्हें स्वर्ग में जगह मिल जाएगी। उन्होंने ये भी कहा कि आजकल के सभी मंत्री चपरासी हैं, रबड़ स्टांप हैं. कैमूर पहुंचे जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा इस पर ज्यादा कुछ नहीं . कुशवाहा ने कहा कि यह उनकी व्यक्तिगत राय है।