Kathua: देर रात घर में अचानक लगी भीषण आग, दम घुटने से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत; चार झुलसे

Kathua: देर रात घर में अचानक लगी भीषण आग, दम घुटने से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत; चार झुलसे

Kathua: बड़ी खबर जम्मू-कश्मीर के कठुआ से निकलकर सामने आ रही है, जहां एक घर में भीषण आग लग गई। अगलगी की इस घटना में दम घुटने से 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है (6 people of the same family died due to suffocation) जबकि चार लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं। घटना कठुआ के शिव नगर की है।


जानकारी के मुताबिक, आज सेवानिवृत सहायक मैट्रन के किराए के घर में लगी थी। हादसे के वक्त घर में 10 लोग मौजूद थे, जिसमें से 6 लोगों की जान दम घुटने से चली गई। सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।


चार घायल लोगों में एक पड़ोसी भी शामिल है। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है। आग के कारण घर को भारी नुकसान पहुंचा है। पुलिस और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है और सभी घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है। आग कैसे लगी पुलिस इसका पता लगाने की कोशिश कर रही है।