सूडान में बड़ा धमाका, 18 भारतीयों की मौत, भीषण विस्फोट में 130 लोग घायल

सूडान में बड़ा धमाका, 18 भारतीयों की मौत, भीषण विस्फोट में 130 लोग घायल

SUDAN : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आई है सूडान से जहां एक भीषण विस्फोट हुआ है. इस धमाके में 18 भारतीयों समेत कुल 23 लोगों की मौत हुई है. इस बड़े हादसे में 130 लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि ईंधन टैंकर के गैस अनलोड करने के दौरान यह धमाका हुआ है. 


घटना सूडान की राजधानी खार्तूम की है. जहां एक चीनी मिट्टी की एक फैक्ट्री में बड़ा धमाका हुआ है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस घटना की पुष्टि की है. विदेश मंत्री ने कहा, 'मुझे अभी सलूमी स्थित एक फैक्ट्री में विस्फोट की जानकारी मिली है. इस हादसे में 18 भारतीयों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि सलोमी फैक्ट्री में विस्फोट उस समय हुआ, जब वहां एक ईंधन का टैंकर गैस अनलोड कर रहा था.



खार्तूम राज्य पुलिस ने कहा कि घायलों को खार्तूम, उत्तरी खार्तूम और ओम्डर्मन शहरों के पांच अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. भारतीय दूतावास के अधिकारी घटना स्थल पर मौजूद हैं. 24 घंटे इमरजेंसी हेल्पलाइन शुरू की गई है +249-921917471. दूतावास सोशल मीडिया पर जानकारी दे रहा है. श्रमिकों और उनके परिवार के लिए प्रार्थना करते हैं. सूडान में मौजूद भारतीय दूतावास के मुताबिक, शवों के बुरी तरह से झुलस जाने की वजह से शवों की पहचान नहीं हो पा रही है.