नाकामयाबी पर लोगों की आत्महत्या करने की खबर अक्सर आती रहती है ऐसी ही खबर आई है मुंबई के एक पॉश इलाके ओशिवारा लोखंडवाला जहां बीती रात एक एक्ट्रेस ने अपने फ़्लैट की टैरेस से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. वही मृत्तिका का नाम पर्ल पंजाबी बताया जा रहा है. एक्ट्रेस की उम्र 22 से 25 साल के बीच है.
आपको बता दे की पर्ल पंजाबी ने कुछ समय पहले ही फिल्मी दुनिया में कदम राखी थी. साथ ही वो एक मॉडल हैं. पर्ल को फिल्मी दुनिया से बेहद लगाव था. वो काफी समय से इंडस्ट्री में पैर जमाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन वो कामयाब नही हो पाई.
वही पुलिस के मुताबिक पर्ल की मानसिक स्थिति भी सही नही थी. इसलिए अक्सर जब वो गुस्से में होती तो खुद पर काबू नही कर पाती. पर्ल ने पहले भी दो बार आत्महत्या करने की कोशिश की थी, लेकिन समय रहते उन्हें बचा लिया गया था.
पता चला है कि पिछली रात साढ़े 12 बजे के करीब घर में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ. पर्ल ने आवेश में आकर बिल्डिंग की टेरेस से छलांग लगा ली और उनकी मौत हो गई. जिसके बाद पर्ल को तुरंत कोकिलाबेन अस्प्ताल में ले जाकर एडमिट किया गया. लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.