KHANDWA : भारत की बिगड़ती अर्थव्यवस्था को लेकर बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी का अजीबोगरीब बयान सामने आया है। स्वामी ने कहा है कि भारतीय करेंसी पर धन की देवी लक्ष्मी की तस्वीर छपनी चाहिए। स्वामी ने कहा है कि लक्ष्मी जी की तस्वीर छापे जाने पर किसी को आपत्ति भी नहीं होगी।
सुब्रमण्यम स्वामी मध्य प्रदेश के खंडवा में स्वामी विवेकानंद पर आयोजित एक सेमिनार को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था पर चर्चा करते हुए यह बयान दिया। इंडोनेशिया की करेंसी पर हिंदू देवता गणेश की तस्वीर छापे जाने पर स्वामी ने कहा कि वह इसके पक्ष में हैं। भगवान गणेश बाधाओं को दूर करते हैं और अगर धन की देवी लक्ष्मी की तस्वीर भारतीय करेंसी पर छपती है तो इसमें सुधार हो सकता है।
सुब्रमण्यम स्वामी ने नागरिकता संशोधन अधिनियम पर भी अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा है कि सीएए में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है क्योंकि कांग्रेस पहले ही इस पर कदम आगे बढ़ा चुकी है।