MUMBAI: बड़ी खबर मुंबई से है, जहां स्टंट के दौरान एक हादसे में बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की जान बाल-बाल बच गई. काफी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला गया, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली.
खबर के मुताबिक वरुण धवन इन दिनों अपने पिता डेविड धवन के निर्देशन में बन रही फिल्म 'कुली नंबर वन' की शूटिंग पुणे के बाहरी इलाकों में कर रहे हैं. यह फिल्म 1995 में आई गोविंदा स्टारर फिल्म की रीमेक है. इस फिल्म के शूटिंग के दौरान वरुण धवन एक कार में बैठ कर शूट कर रहे थे और उनकी कार को खड़ी चट्टान से उल्टा लटकना था. तभी शूट के दौरान क्लोजअप शॉट्स देने के लिए गाड़ी के अंदर बैठे तभी रियल शॉट के वक्त कार का दरवाजा अटक गया और बंद हो गया. लटकती कार में वरुण धवन फंस गए और कई बार कोशिश करने पर भी दरवाजा नहीं खुला. जिसके बाद मौके पर उपस्थित सभी लोग परेशान हो गए. बड़ी मुश्किल से लटकती कार से वरुण धवन को बचाया गया. इस दौरान सभी की सांसे अटकी रही.
खबर के मुताबिक "वरुण धवन पूरे घटनाक्रम के दौरान काफी शांत बने रहे. दिक्कत इसलिए भी हो रही थी क्योंकि गाड़ी किनारे पर लटकी हुई थी. हालांकि आखिरकार स्टंट कॉर्डिनेटर वरुण को सुरक्षित निकाल पाने में कामयाब रहे."