1st Bihar Published by: Updated Mon, 28 Sep 2020 02:42:04 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : राजधानी पटना में सचिवालय के पास बड़ी संख्या में छात्रों ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. आक्रोशित छात्रों द्वारा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई.
प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पटना पुलिस मौके पर पहुंची पर छात्रों पर जमकर लाठीचार्ज किया. जिसके बाद पुलिस और छात्रों में काफी देर तक झड़प होती रही. वहीं पुलिस ने कई प्रदर्शनकारी छात्रों को हिरासत में भी लिया.
छात्रों का कहना है कि सभी छात्र-छात्राओं के पास बिहार सरकार द्वारा जारी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड होने के बावजूद भी भुगतान में समस्या खड़ी हो गई है. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से शिक्षा ऋण का भुगतान नहीं हो पा रहा है जिसके कारण उन्हें शुल्क जमा करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.