1st Bihar Published by: 13 Updated Fri, 23 Aug 2019 11:45:48 AM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI: बेगूसराय सदर अस्पताल में दो दिनों से डॉक्टरों की हड़ताल है, लिहाजा मरीज हलकान हैं. डॉक्टरों की हड़ताल से मरीज इलाज के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं. दरअसल 20 अगस्त को ओपी क्षेत्र के तेलिया पोखर में डूबकर एक युवक की मौत हो गई थी. युवक के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में ज्यादा मात्रा में शराब पीने की बात सामने आई थी. जिसके बाद मृतक के परिजनों ने इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए सदर अस्पताल में जमकर बवाल काटा था. गुस्साए लोगों ने एक घंटे तक अस्पताल का मुख्य द्वार बंदकर हंगामा और प्रदर्शन किया था. नगर थाना में डॉक्टर के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया गया. जिसके विरोध में दो दिनों से सदर अस्पताल के सभी डॉक्टर्स हड़ताल पर है. हड़ताल के कारण इलाज के लिए सदर अस्पताल आए मरीजों को बैरंग वापस लौटना पड़ रहा है. बेगूसराय से जितेंद्र की रिपोर्ट