PATNA : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज पार्टी के सभी प्रकोष्ठ अध्यक्ष और प्रधान सचिव के साथ राष्ट्रीय जनता दल के कार्यालय में बैठक करेंगे. इस बैठक में पार्टी के नेताओं के साथ अगले 1 साल की रणनीति पर चर्चा की जाएगी. साथ ही 5 जुलाई को राष्ट्रीय जनता दल के 25वें स्थापना दिवस पर जनता को कैसे जोड़ना है इस पर भी चर्चा की जाएगी.
आपको बता दें कि इन दिनों अपने पार्टी के नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. बीते 2 दिन पहले पार्टी के प्रवक्ताओं के साथ तेजस्वी ने राबड़ी आवास पर बैठक की थी. वहीं, कल विधानसभा उम्मीदवारों और विधायकों के साथ बैठक करते हुए तेजस्वी ने आगे की रणनीति पर चर्चा की थी.
गौरतलब हो कि 6 जुलाई तक कोरोना गाइडलाइंस के तहत काम करना है, इसको ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय जनता दल इस साल धूमधाम से स्थापना दिवस नहीं मना सकती है. इसलिए तेजस्वी यादव ने नई दिशा निर्देश के तहत पार्टी का स्थापना दिवस मनाने पर भी चर्चा करेंगे.