STF ने 3 हार्डकोर नक्सलियों को दबोचा, एक AK-47, इंसास और हैंड ग्रेनेड बरामद

STF ने 3 हार्डकोर नक्सलियों को दबोचा, एक AK-47, इंसास और हैंड ग्रेनेड बरामद

JAMUI : बिहार में बढ़ते अपराध पर पुलिस निकल कसने की कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में बिहार एसटीएफ को एक बड़ी कामयाबी मिली. एसटीएफ टीम में भारी मात्रा में असलहा और बारूद के साथ 3 हार्डकोर नक्सलियों को अरेस्ट किया. टीम में 11 लाख के इनामी नक्सली प्लाटून कमांडर सिद्धू कोड़ा भी अरेस्ट किया. पुलिस हिरासत में उसकी मौत हो गई है.


एसटीएफ टीम की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक इन नक्सलियों के पास से एक एके-47, एक इंसास, एक पुलिस राइफल, एके-47 की 112 गोलियां, इंसास की 16 गोलियां और थ्री नॉट थ्री की 11 गोलियां, एक ग्रेनेड बरामद किया गया है. नक्सली प्लाटून कमांडर सिद्धू कोड़ा को झारखंड के दुमका स्थित एक घर से शनिवार की सुबह गिरफ्तार किया गया था. उसने पुलिस के समक्ष पेट और छाती में दर्द की शिकायत की थी. इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


जमुई एसपी डॉ. इनामुल हक मेंगनू के मुताबिक सिद्धू द्वारा दी गई सूचना के आधार पर अन्य नक्सलियों की धरपकड़ और हथियारों की बरामदगी के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. एसपी अभियान के नेतृत्व में चल रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान जंगल में नक्सली सिद्धू ने पेट और छाती में दर्द की शिकायत की. पुलिस टीम तत्काल उसे लेकर सदर अस्पताल के लिए गई. जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


चकाई थाना के बरमोरिया पंचायत के निहालडीह गांव निवासी सिद्धू कोड़ा 2001 से नक्सली संगठन में शामिल हुआ था. बिहार-झारखंड के विभिन्न थानों में उस पर तीन दर्जन से भी अधिक नक्सल मामले दर्ज थे. खैरा इलाके में सीआरपीएफ के टू वाइ सी हीरा झा की हत्या के बाद सिद्धू नक्सल जगत में चर्चित हो गया था. इधर, उसकी गिरफ्तारी के बाद चलाए गए सर्च ऑपरेशन के क्रम में चंद्रमंडी थाना के छिड़पत्थर से सुशील हांसदा और चकाई थाना के हिडला से एलियास हेंब्रम को भी गिरफ्तार किया गया है.