शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, एक बार फिर से होगा STET के लिए आवेदन, 20 दिसंबर से कर सकते हैं अप्लाई

शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, एक बार फिर से होगा STET के लिए आवेदन, 20 दिसंबर से कर सकते हैं अप्लाई

PATNA : STET परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट के लिए अच्छी खबर है. जो भी STET परीक्षा का फॉर्म भरने से वंचित रह गए हैं, उन्हें सरकार ने एक और मौका दिया है. अब एक बार फिर से STET के लिए फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी गई है. 

STET परीक्षा फॉर्म 20 से 24 दिसंबर तक भरा जाएगा और 25 से 26 दिसंबर को आवेदन में सुधार किया जा सकता है. बिहार सरकार ने एसटीईटी में शामिल होने के लिए उम्र सीमा में 10 साल की छूट दी थी, जिसके बाद फॉर्म भरने के डेट दुबारा जारी किया गया है. 

बता दें कि पटना हाईकोर्ट ने STET परीक्षा 2019 में अधिकतम आयु सीमा में वृद्धि करने का आदेश दिया था, जिसके बाद उम्र सीमा में 10 साल की छूट दी गई थी.  बिहार में 37,335 सीटों के  लिए एसटीईटी की परीक्षा होने वाली है.