STET के लिए अप्लाई करने का आज है आखिरी मौका, जल्द करें आवेदन

STET के लिए अप्लाई करने का आज है आखिरी मौका, जल्द करें आवेदन

PATNA  : बिहार सेकंडरी टीचर्स एलिजिब्लिटी टेस्ट के लिए अप्लाई करने का आज आखिरी मौका है. जिन्होंने भी अब तक आवेदन नहीं किया है उनके पास बस अप्लाई करने के लिए कुछ ही घंटे बाकी है. इसके लिए इच्छुक कैंडिडेट ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

एसटीईटी के लिए बिहार बोर्ड ने तारिख का ऐलान कर दिया है. 28 जनवरी 2020 को दो पालियों में परीक्षा ली जाएगी. परीक्षा को लेकर सभी जिलों में सेंटर बनाया जाएगा. प्रथम पाली 10 बजे से और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शुरू होगी. 

बता दें कि हाईकोर्ट ने एसटीईटी के लिए अधिकतम उम्र सीमा में छूट देने का निर्देश दिया था. डॉ अनिल कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में पटना उच्च न्यायालय की पीठ ने बोर्ड को अधिकतम उम्र सीमा में छूट देने का आदेश देते हुए कहा था कि बिहार एसटीईटी परीक्षा 8 साल के अंतराल के बाद आयोजित होने जा रही है इसलिए उम्र सीमा में छूट मिलनी चाहिए. उम्र सीमा में छुट देने के बाद पांच दिन के लिए अप्लाई करने का मौका दिया गया था. मार्च 2020 तक सरकार  37 हजार पदों पर शिक्षकों की बहाली करने वाली है. जिसके लिए STET की परीक्षा आयोजित की गई है.