RANCHI: झारखंड के हटिया रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की टीम को पैसों से भरा एक बैग लावारिस हालत में मिला. जिसे खोल कर देखा गया तो उसमें 3,52,000 कैश,कलाई घड़ी,दस्तावेज आदि सामान थे. जिसके बाद लावारिस मिले इस बैग को सुरक्षित रखते हुए आरपीएफ टीम ने उसके मालिक का पता लगाया और उसे बैग वापस सौंपते हुए ईमानदारी की मिसाल पेश की. बैग वापस मिलने पर यात्री ने आरपीएफ टीम और रेलवे प्रबंधन का आभार व्यक्त किया.
इस मामले में बाते जा रहा है कि गफ्फार खान राउरकेला जा रहे थे और हटिया रेलवे स्टेशन में खड़ी ट्रेन में ही बैग छूटा गया था. टीम में जिन्हें बैग मिला उनमें एएसआई एसके जायसवाल, एलसी सोमा हलधर, एलसी कजली विश्वास शामिल हैं.
बैग मिलने के बाद गफ्फार खानने ऑन ड्यूटी आरपीएफ अधिकारियों की सराहना की और इस तरह के कार्य के लिए आरपीएफ-पोस्ट हटिया के ड्यूटी पर मौजूद आरपीएफ कर्मचारियों को धन्यवाद दिया है.