शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा का अजूबा बयान, कहा- हमें नियोजित शिक्षकों के आंदोलन के बारे में जानकारी नहीं

शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा का अजूबा बयान, कहा- हमें नियोजित शिक्षकों के आंदोलन के बारे में जानकारी नहीं

PATNA: अपनी मांगों के समर्थन में आंदोलन कर रहे नियोजित शिक्षक पटना पहुंचे हैं. इस दौरान गर्दनीबाग से विधानसभा का घेराव करने चले शिक्षकों पर पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया है और उन्हें रोकने की कोशिश की है. इस बीच राज्य के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा को उनके आंदोलन की जानकारी नहीं है. समान काम के बदले समान वेतन के मामले पर  राज्य भर के नियोजित शिक्षक पटना पहुंचे हुए हैं. अपनी मांगों के समर्थन में आंदोलन कर रह हैं. शिक्षकों के आंदोलन के चलते पूरे बिहार की सरकारी स्कूलों पर ताला लटका हुआ है लेकिन सूबे के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा को इस बात की जानकारी नहीं है. शिक्षा मंत्री कह रहे हैं कि आंदोलन से पहले शिक्षकों को उनसे मुलाकात करनी चाहिए थी. हालांकि उन्होंने कहा कि आंदोलन पर उतारु नियोजित शिक्षकों को उनके आकर मुलाकात करनी चाहिए और अपनी समस्या बतानी चाहिए.