1st Bihar Published by: Updated Tue, 04 Feb 2020 09:32:22 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: राजधानी पटना के जो थानेदार लोगों का कॉल रिसीव नहीं करते हैं, वो सावधान हो जाएं. लोगों का फोन नहीं उठाने के मामले को पटना के SSP उपेंद्र शर्मा ने गंभीरता से लिया है. एसएसपी ने इस मामले में सभी थानेदारों को वार्निंग दी है.
एसएसपी के पास एक महिला उत्पीड़न के मामले की शिकायत लेकर पहुंची थी. खुसरूपुर की रहने वाली महिला ने एसएसपी को बताया कि उसने खुसरूपुर थाना प्रभारी के पास कई बार फोन किया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ. महिला ने कई बार थाना प्रभारी को कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करानी चाही, लेकिन फोन नहीं उठाया गया.
महिला ने इसकी शिकायत जब एसएसपी से की तब उपेंद्र शर्मा ने इस मामले को गंभीरता से लिया और थानेदार को कड़ी चेतावनी दी. एसएसपी ने पटना के सभी थानेदारों को फोन रिसीव करके शिकायतों को गंभीरता से लेने का कड़ा निर्देश जारी किया है.