1st Bihar Published by: Updated Sun, 18 Dec 2022 01:43:36 PM IST
- फ़ोटो
DESK : एसएससी सीजीएल Tier 1 की आंसर-की का इंतज़ार कर रहे कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है। टीयर 1 परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी गई है। इसे चेक करने के लिए अभ्यर्थी एसएससी की ऑफिसियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं। यहां से आप आंसर की डाउनलोड भी कर सकते हैं। ये परीक्षा 01 दिसंबर से शुरू हुई थी जो 13 दिसंबर 2022 तक चली थी। ऑनलाइन मोड में ही ये परीक्षा आयोजित कराई गई थी।
एसएससी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर कैंडिडेट्स अपना ऑब्जेक्शन यानी आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए भी यहां एक लिंक उपलब्ध रहेगा। आपको बता दें, हर एक आंसर के लिए 100 रुपये जमा करने होंगे। बता दें कि ऑब्जेक्शन फाइल करने यानी आपत्ति दर्ज की लास्ट डेट 20 दिसंबर निर्धारित की गई है।
ऐसे करें ऑब्जेक्शन
ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं यानी ssc.nic.in पर. होमपेज पर टेंटेटिव आंसर-की लिंक पर क्लिक करें, जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा। इस पेज पर आंसर-की की पीडीएफ रहेगी, जहां से टेंटेटिव आंसर-की चेक कर सवालों पर आपत्ति कर सकते हैं। प्रोसेस की शुरुआत से पहले तय शुल्क जमा करना होगा।