EAST CHAMPARAN : भारत नेपाल सीमा पर मौजूदा तनाव के बीच ताजा खबर रक्सौल से आ रही है. रक्सौल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी के जवानों ने नेपाल को कड़ा सबक सिखाया है. भारतीय सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने नेपाल की मनमानी देखते हुए उस पर नकेल कस दी है.
भारत नेपाल सीमा के मुख्य नाका मैथिली पुल के दक्षिणी इलाके में भारतीय कस्टम ऑफिस की तरफ से लगाए गए बोर्ड पर नेपाल के अधिकारियों ने अपना बोर्ड लगाने का प्रयास किया. जिसके बाद एसएसबी के जवानों ने उन्हें कड़ा सबक सिखा दिया. भारत की तरफ से एसएसपी के जवानों ने नेपाल के अधिकारियों को तत्काल बोर्ड लगाने से रोकते हुए वापस भेज दिया. इस पूरे घटनाक्रम के दौरान थोड़ी देर के लिए बॉर्डर पर तनाव की स्थिति भी बन गई. भारत की तरफ से एसएसबी जवानों ने जब नेपाल के अधिकारियों का प्रतिरोध किया तो वहां तैनात नेपाली पुलिस के जवानों ने उस लोकेशन को अपना बताते हुए जबरन बोर्ड लगाने की बात कही, लेकिन भारतीय एसएसबी के जवान टस से मस नहीं हुए और आखिरकार नेपाल को बैकफुट पर जाना पड़ा. नेपाल के सुरक्षाकर्मियों को लीड कर रहे विकास नाम के अधिकारी ने पूरा फसाद खड़ा किया. जैसे ही एसएसबी को इस बात की जानकारी मिली कि कस्टम ऑफिस के बोर्ड पर नेपाल अपना बोर्ड लगा रहा है, डिप्टी कमांडेंट मनोज कुमार ने मौके पर पहुंचकर नेपाली अधिकारियों को कड़ा सबक दिया.
भारत के कड़े रुख से भड़के नेपाल ने मैथिली पुल पर तैनात अपने जवानों से कहा है कि वह केवल नेपाली नागरिकों को ही अपनी सीमा में आने दे, इसके अलावा किसी अन्य की आवाजाही पर तत्काल रोक लगाने का फैसला भी नेपाल ने किया है. आपको बता दें कि नेपाल और भारत सीमा पर कई जगह पहचान के लिए लगाया गया पिलर गायब है. नो मैंस लैंड में भी नेपाल की तरफ से अतिक्रमण किए जाने की खबर आ रही है जिसके बाद अब भारतीय एसएसबी ने बॉर्डर पर सख्ती बढ़ा दी है.