ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, दबंगों ने पीट-पीटकर की युवक की हत्या Bihar Crime News: ‘यादवों के खिलाफ बोला तो गोली मार दूंगा’, बीजेपी सांसद रवि किशन को जान से मारने की धमकी Bihar Crime News: ‘यादवों के खिलाफ बोला तो गोली मार दूंगा’, बीजेपी सांसद रवि किशन को जान से मारने की धमकी Bihar Politics: बारिश और खराब मौसम के बीच भी RJD प्रत्याशी रामबाबू सिंह का तूफानी जनसंपर्क, क्षेत्र की जनता ने किया भव्य स्वागत Bihar Politics: बारिश और खराब मौसम के बीच भी RJD प्रत्याशी रामबाबू सिंह का तूफानी जनसंपर्क, क्षेत्र की जनता ने किया भव्य स्वागत Bihar Election 2025: चुनाव प्रचार नहीं कर सकेंगे रीतलाल यादव, पटना हाई कोर्ट से लगा बड़ा झटका Bihar Election 2025: चुनाव प्रचार नहीं कर सकेंगे रीतलाल यादव, पटना हाई कोर्ट से लगा बड़ा झटका Bihar Politics: ‘बिहार एनडीए के साथ, विपक्ष का मैनिफेस्टो आईवॉश’, रोहित सिंह का तेजस्वी पर हमला Bihar Politics: ‘बिहार एनडीए के साथ, विपक्ष का मैनिफेस्टो आईवॉश’, रोहित सिंह का तेजस्वी पर हमला Dharmendra Health: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र की तबीयत बिगड़ी, ब्रीच कैंडी अस्पताल में हुए भर्ती

पटना में एक गिलास पानी के चक्कर में हो गयी सबसे बड़ी लूट, बाकरगंज डकैती कांड का हुआ खुलासा

1st Bihar Published by: Updated Mon, 24 Jan 2022 05:15:38 PM IST

पटना में एक गिलास पानी के चक्कर में हो गयी सबसे बड़ी लूट, बाकरगंज डकैती कांड का हुआ खुलासा

- फ़ोटो

PATNA: बाकरगंज लूटकांड मामले का खुलासा पटना पुलिस ने किया है। पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बाकरगंज में एसएस ज्वेलर्स में हुई लूट का उद्भेदन पटना पुलिस ने 48 घंटे के भीतर कर लिया है। इस मामले में 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। एसएस ज्वेलर्स में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने के बाद सभी फरार थे। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 9 किलो सोना और 4 लाख 32 हजार रुपये कैश बरामद किया है। हालांकि एसएस ज्वेलर्स के मालिक ने 35 किलो सोना और 14 लाख रुपये कैश लूटे जाने की बात कही थी। बता दें कि बाकरगंज लूटकांड का कोडवड 'एक गिलास पानी" था।     


बता दें कि डकैती के दिन ही जहानाबाद के साधु यादव को मौके से पकड़ा गया था। जबकि आकाश ओझा, सोनू, राजू केवट और नीतेश घटना के बाद फरार हो गया था। पुलिस ने सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया है। नीतेश जहानाबाद का रहने वाला है। वही राजेश राम उर्फ साधु धनगांवा जहानाबाद का रहने वाला है। आकाश ओझा उर्फ सनी गोपालपुर, सोनू जगनपुरा, राजू केवट उर्फ राज उर्फ सोनू उर्फ रवि मल्हचक कुटिया जहानाबाद, नितेश नया टोला थाना जहानाबाद का रहने वाला है।


जहानाबाद स्थित राज लक्ष्मी ज्वेलर्स के मालिक रंजीत प्रसाद के बेटे नीतेश इस लूटकांड का मास्टरमाइंड था। वह अक्सर सोने चांदी की खरीदारी के लिए पटना आया करता था। इसी दौरान एक महीने पहले ही उसने लूट की योजना बनाई थी। नीतेश नशेड़ी था और उसे स्मैक पीने की लत लग गई थी। नशा करने के दौरान ही वह चार अपराधियों के संपर्क में आया। और साथ नशा करने लगा। इसी दौरान एसएस ज्वेलर्स को लूटने की योजना बनाई गई। लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए दो बार दुकान की रेकी की गई थी। 


पुलिस ने कोतवाली थाना से चोरी हुआ फॉर्चूनर भी बरामद किया है। जिसमें भारत सरकार एवं अशोक स्तंभ का प्रतीक चिन्ह लगा हुआ है। साथ ही 5 बाइक, एक कट्टा, दो पिस्टल, जिंदा कारतूस, मोबाइल जब्त किया गया है। वही 9 किलो सोना और 4 लाख 32 हजार रुपये नकद बरामद किया गया है। इसे लेकर नगर पुलिस अधीक्षक मध्य पटना के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था। जिसमें पुलिस उपाधीक्षक नगर, थानाध्यक्ष कदमकुआं एवं अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल थे। 


गिरफ्तार अपराधियों में जहानाबाद के धनगावां निवासी राजेश राम उर्फ साधु को पुलिस ने घटना के दिन ही पकड़ा था। उससे जब पुलिस ने पूछताछ की तब अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। साधु पूर्व में कई बार जेल जा चुका है।  वही जिन चार को पुलिस ने पकड़ा है वे सभी भी पूर्व में जेल जा चुके है और पेशेवर लुटेरे है। बाकरगंज लूटकांड का कोडवड एक गिलास पानी था।