जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, हिजबुल मुजाहिदीन के चार आतंकी गिरफ्तार

1st Bihar Published by: Updated Thu, 03 Oct 2019 03:22:11 PM IST

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, हिजबुल मुजाहिदीन के चार आतंकी गिरफ्तार

- फ़ोटो

SRINAGAR: बड़ी खबर जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ से आ रही है, जहां सर्च ऑपरेशन में जुटे सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हिजबुल मुजाहिदीन के चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है.

खबर के मुताबिक पकड़े गए सभी चारों आतंकी किश्तवाड़ के ही रहने वाले हैं. पकड़े गए चारों आतंकियों की पहचान किश्तवाड़ के फारुख अहमद भट्ट उर्फ फैय्याज, मंजूर अहमद गनेई उर्फ कारी और नूर मोहम्मद मलिक को गिरफ्तार किया गया है.

बता दें कि गुरुवार की सुबह ही सुरक्षा एजेंसियों को दिल्ली में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के 3 से 4 आतंकी घुसने का इनपुट मिला था.  जिसके बाद से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर है. दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.