सृजन घोटाला : फरार चल रहे बैंक मैनेजर ने किया सरेंडर

सृजन घोटाला : फरार चल रहे बैंक मैनेजर ने किया सरेंडर

PATNA : बिहार के बहुचर्चित  सृजन घोटाला केस में फरार चल रहे एक बैंक मैनेजर ने सरेंडर कर दिया है. इंडियन बैंक के पूर्व प्रबंधक दिलीप कुमार ठाकुर ने स्पेशल कोर्ट में सरेंडर किया है. भागलपुर जिले में हुए अरबों रुपए के सृजन घोटाला मामले में दिलीप कुमार ठाकुर फरार चल रहे थे.


इंडियन बैंक के पूर्व मैनेजर दिलीप कुमार ठाकुर ने सीबीआई के स्पेशल जज के कोर्ट में आत्मसमर्पण किया. दिलीप कुमार ठाकुर की तरफ से सरेंडर के बाद जमानत की अर्जी भी दाखिल की ग,ई लेकिन उस पर बात नहीं हो पाई. स्पेशल कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में लेने के बाद 9 अक्टूबर तक के लिए जेल भेजने का आदेश दे दिया है.


दिलीप कुमार ठाकुर पर आरोप है कि बैंक प्रबंधक रहते हुए उन्होंने साल 2014 से 2017 के बीच सरकारी राशि को सृजन के खाते में भेजा था. इसके बाद रीजन के कर्मियों के साथ मिलकर उन्होंने लगभग 15 करोड़ की बंदरबांट की. सीबीआई ने 25 अगस्त 2017 को इस मामले में केस दर्ज किया था और तब से दिलीप कुमार ठाकुर फरार चल रहे थे.