समस्तीपुर में बोले मुकेश सहनी..बिहार पुलिस जनता की रक्षक नहीं भक्षक बन चुकी है नीतीश के गांव कल्याण बिगहा से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत, 11 मई से जन सुराज पार्टी चलाएगा यह मुहिम BIHAR: जमुई में पाकिस्तानी समर्थक गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' लिखना पड़ गया महंगा पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब: कर्नल सोफिया बोलीं..PAK ने हमले की कोशिश की तब हमने लाहौर का एयर डिफेंस सिस्टम उड़ाया हैदराबाद में कराची बेकरी के नाम पर विवाद: शॉप का नाम बदलने की मांग, मालिक ने कहा..हम भारतीय ब्रांड हैं, पाकिस्तान से कोई संबंध नहीं Bihar News: बिहार के इस कस्बे को मिला शहर का दर्जा, बना नया नगर पंचायत; अब मिलेगी शहरी सुविधाएं PATNA: पटना पहुंचे बीजेपी बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, दिलीप जायसवाल ने किया स्वागत यात्रियों के लिए खुशखबरी! तीर्थ स्थलों का भ्रमण कराएगी भारत गौरव ट्रेन, 33% छूट पर धार्मिक यात्रा का आनंद SAHARSA: सड़क हादसे में बुजुर्ग महिला की मौत के बाद हंगामा, मुख्य सड़क को लोगों ने किया जाम समस्तीपुर बैंक लूटकांड का CCTV फुटेज आया सामने, बैग में कैश और ज्वेलरी ले जाते दिखे बदमाश
1st Bihar Published by: Updated Sat, 27 Jun 2020 08:54:05 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बहुचर्चित सृजन घोटाले की जांच कर रही सीबीआई की टीम ने घोटाले के तीन अलग-अलग मामलों में रिटायर हो चुके आई ए एस अधिकारी के पी रमैया समेत 60 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दिया है. सीबीआई ने जिन आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया है उनमें बिहार सरकार के कई अधिकारियों के साथ साथ बैंक अधिकारी, सृजन संस्था के संचालक शामिल हैं. पूर्व आईएएस के पी रमैया पर भागलपुर के जिलाधिकारी रहते घोटाले को अंजाम देने का आरोप लगाया गया है.
पटना की अदालत में चार्जशीट दाखिल
सीबीआई ने आज पटना की विशेष अदालत में भारतीय दंड विधान और भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की विभिन्न धाराओं में आरोप पत्र दाखिल किया. सृजन घोटाले की सुनवाई कर रहे विशेष न्यायाधीश प्रजेश कुमार की अदालत में चार्जशीट दायर किया है. सीबीआई ने तीन अलग अलग मामले में चार्जशीट दायर किया है.
सीबीआई की ओर से दायर पहले चार्जशीट में 28 लोगों पर घोटाले का आरोप लगाया गया है. इस चार्जशीट में भागलपुर के डीएम रह चुके के पी रमैया, भागलपुर के डिप्टी कलक्टर(नजारत) विजय कुमार, नाजिर अमरेंद्र कुमार यादव के साथ साथ सृजन संस्था की सचिव सरिता झा, अध्यक्ष शुभ लक्ष्मी प्रसाद, बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य प्रबंधक शंकर प्रसाद दास, संयुक्त प्रबंधक वरुण कुमार, शाखा प्रबंधक गोलक बिहारी पांडा, शाखा प्रबंधक आनंद चंद्र गदाई शामिल हैं. चार्जशीट में सृजन संस्था की संस्थापक सचिव मनोरमा देवी का भी नाम शामिल है. हालांकि उनकी मौत हो चुकी है.
CBI की ओर से दायर किये गये दूसरे चार्जशीट में 13 लोगों पर घोटाले का आरोप लगाया गया है. इनमें सृजन संस्था की प्रबंधक सरिता झा, अध्यक्ष शुभ लक्ष्मी प्रसाद, इंडियन बैंक के शाखा प्रबंधक सुरजीत राहा, बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक आनंद चंद्र गदाई शामिल हैं. इस मामले में भी सीबीआई ने सृजन संस्था की संस्थापक सचिव मनोरमा देवी को आरोपी बनाया है लेकिन उनकी मौत हो चुकी है.
सीबीआई ने सृजन घोटाले के एक और मामले में पूरक आरोप पत्र दाखिल किया है. पहले इस मामले में 7 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर किया गया था. अब पूरक आरोप पत्र में इंडियन बैंक के मुख्य प्रबंधक देव शंकर मिश्रा, बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक शंकर प्रसाद दास, सृजन की सचिव सरिता झा और रजनी प्रिया तथा अध्यक्ष शुभ लक्ष्मी देवी समेत 19 लोगों को आरोपी बनाया गया है.
गौरतलब है कि भागलपुर में 2008 से 2014 के बीच सृजन घोटाले को अंजाम दिया गया. सरकारी खजाने से धोखाधड़ी और जालसाजी कर अरबों रूपये की हेराफेरी की गयी. इस मामले की जांच पहले बिहार पुलिस की टीम कर रही थी. लेकिन 2017 में मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गयी. सीबीआई ने तक 25 मामलों में चार्जशीट दायर किया है.